Site icon Hindi Dynamite News

सोनभद्र: संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे पटरी पर ट्रेलर चालक का शव मिलने से सनसनी

सोनभद्र के शक्तिनगर थाना क्षेत्र के आजाद नगर इलाके में संदिग्ध परिस्थियों में ट्रेलर चालक का शव रेलवे लाइन पर मिलने से हड़कंप मच गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सोनभद्र: संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे पटरी पर ट्रेलर चालक का शव मिलने से सनसनी

सोनभद्र: शक्तिनगर थाना क्षेत्र के आजाद नगर इलाके में संदिग्ध परिस्थियों में ट्रेलर चालक का शव रेलवे लाइन पर मिलने से हड़कंप मच गया। क्षत-विक्षत अवस्था में ट्रेलर चालक का शव देखकर हर किसी का माथा चकरा गया। वही सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मंगलवार की सुबह घरसड़ी अजाद नगर के पास रेलवे लाइन पर ट्रेलर चालक का क्षत-विक्षत हुआ शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गयी। देखते ही देखते सैकड़ो की संख्या में लोग घटनास्थल पर जुट गए। बताया जा रहा है कि भोर में गांव का व्यक्ति शौच के लिए रेलवे पटरी की तरफ गया जैसे ही उसका ध्यान कटे हुए शव पर पड़ा तो  उसने स्थानीय लोगों को सूचना दी।

मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस के अनुसार मनीष कुमार (30) पुत्र स्व मुन्ना रावत मूल निवासी ग्राम रामगढ़, पोस्ट सेमरिया, थाना चुरहट, सीधी मध्य प्रदेश का रहने वाला है। वर्तमान में वो बीना में रहकर वाहन चलाकर जीवोकोपार्जन करता था। पुलिस हर पहलुओं की बारीकियों से जांच में जुट गई है।

Exit mobile version