Site icon Hindi Dynamite News

सोनभद्र: भारतीय स्टेट बैंक की करेन्सी चेस्ट में मिले नकली नोट, आरबीआई को कर दिए गए थे ट्रांसफर

यूपी के सोनबद्र में एसबीआई बैंक में ही नकली नोट मिलने के बाद हड़कंप मच गया। बैंक की तिजोरी में नकली नोट मिलने के बाद अधिकारी भी हैरान हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सोनभद्र: भारतीय स्टेट बैंक की करेन्सी चेस्ट में मिले नकली नोट, आरबीआई को कर दिए गए थे ट्रांसफर

सोनभद्र: एसबीआई के राबटर्सगंज ब्रांच स्थित करेंसी चेस्ट से आरबीआई में 12100 नकली नोट पहुंचने का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। आरबीआई की ओर से इस पर मामले संज्ञान मे लेते हुए, प्रबंधक दावा अनुभाग आईपीएस गहलौत ने रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है। रॉबर्ट्सगंज पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार आरबीआई के दावा अनुभाग में तैनात आईपीएस गहलोत ने पुलिस अधिक्षक को डाक पत्र भेजकर जाली नोट के बारे मे जानकारी दी है।

सोनभद्र के एसबीआई से आरबीआई में पहुंचे जाली नोटों के बारे में बताया गया है कि भारतीय स्टेट बैंक राबर्टसगंज के मुद्रा तिजोरी के प्रेषण से मार्च 2024 में जो नोट भेजे गए थे, उसमें काफी संख्या में जाली नोट पाए गए हैं।

बताते हैं कि एसबीआई के करेंसी चेस्ट से जाली नोटों के सात बंडल आरबीआई पहुंचे थे, जिसमें 2000 के नोटों के बंडलों की संख्या छह और 100 के नोटों के बंडल की संख्या एक बताई जा रही है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी डा. यशवीर सिंह की तरफ से जहां, राबटर्सगंज पुलिस को मामले में गहन छानबीन और कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, पुलिस की ओर से आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है 

वहीं सोनभद्र के एसबीआई शाखा से फर्जी नोट आरबीआई में जमा करने के मामले में ASP कालू सिंह ने बताया कि आरबीआई के मैनेजर आईपीएस गहलोत द्वारा एक प्रार्थना पत्र पुलिस अधीक्षक सोनभद्र को भेजा गया है।

जिसमे उन्होंने बताया कि रॉबर्ट्सगंज से एसबीआई से मार्च महीने में 2000 के 6 नोट 100 का एक नोट फर्जी पाया गया। उसी संबंध में उन्होंने कहा है कि इस मामले में FIR दर्ज कर अज्ञात के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए शिकायत दी गई है।

Exit mobile version