Site icon Hindi Dynamite News

सोनभद्र में भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रक में मारी गाड़ी ने जोरदार टक्कर

सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र के में मैन मार्केट में उस समय अफरातफरी का माहौल हो गया, जब एक टीयूवी वाहन खड़ी ट्रक से अनियंत्रित होकर पीछे जा टकराई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सोनभद्र में भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रक में मारी गाड़ी ने जोरदार टक्कर

सोनभद्र: (Sonbhadra) चोपन थाना (Chopan Police Station) क्षेत्र के में मैन मार्केट में उस समय अफरातफरी का माहौल हो गया, जब एक टीयूभी वाहन खड़ी ट्रक से अनियंत्रित होकर पीछे जा टकराई। टक्कर (Road Accident) इतनी भयानक थी कि टीयूवी (TUV Car) वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

गनीमत रही कि टीयूवी वाहन का ऐरबेग खुल गया नहीं तो बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता था।

शीशा तोड़ घायलों को निकाला बाहर

अफरा तफरी के माहौल के बीच मौके पर मौजूद चाय वाले दुकानदार ने शीशा तोड़ घायलों को वाहन से निकाला और तत्काल एंबुलेंस को सूचित किया गया। कुछ घायलों को प्राइवेट वाहन से तो कुछ को सरकारी एंबुलेंस से चोपन सीएचसी भेजा गया। जहां पर इमरजेंसी में तैनात डॉक्टरों ने सभी घायल मरीज़ों का इलाज़ किया। घायलों में एक मरीज़ की हालत की गंभीरता देखते हुए मरीज को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जिला अस्पताल से भी गंभीर रूप से घायल युवक को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

घायल ट्रामा सेंटर रेफर

बता दे कि टीयूभी वाहन में सवार होकर युवक अपने घर की तरह जा रहे थे। जैसे ही वाहन मैन मार्केट में पहुंची ही थी कि रोड पर खड़े ट्रक वाहन से अनियंत्रित होकर टीयूवी पीछे से जा घुसी। 2 से 2:30 के बीच की घटना बताई जा रही है। हादसे के बाद मौके पर मौजूद चाय की दुकान चलाने वाले मंगू मोदनवाल ने सभी घायलों को शीशा तोड़ कर वाहन से निकाला। तत्काल घायलों को चोपन सामुदायिक केंद्र पहुंचाया गया। जहां पर इमरजेंसी में तैनात डॉक्टरों ने सभी घायलों का इलाज़ किया गया। हालांकि मुकुल श्रीवास्तव (24) स्व दिनेश श्रीवास्तव की हालत की गंभीरता को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार स्थिति नियंत्रण के बाहर होने के बाद लोढ़ी से वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। वही बाकी घायलों को प्राथमिक इलाज़ के बाद छुट्टी दे दी गई। सुबह क्रेन बुलाकर वाहन को हटवा दिया गया। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।

Exit mobile version