Site icon Hindi Dynamite News

सोनभद्र: चोपन रेलवे स्टेशन पर अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी जीआरपी पुलिस

सोनभद्र के पूर्व मध्य रेलवे के चोपन रेलवे स्टेशन के टिकट विंडो के कैम्पस में 50 वर्षीय व्यक्ति का शव देखकर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सोनभद्र: चोपन रेलवे स्टेशन पर अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी जीआरपी पुलिस

सोनभद्र: पूर्व मध्य रेलवे के चोपन रेलवे स्टेशन के टिकट विंडो के कैम्पस में 50 वर्षीय व्यक्ति का शव देखकर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। हर कोई मौत की वजह का कयास लगाने लगा। कोई भीषण गर्मी को वजह बता रहा था कोई अत्यधिक शराब की सेवन से हुई मौत बता रहा था। हालांकि वास्तविक मौत की स्थिति का पता तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही पता चल पाएगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसारमृत व्यक्ति का हुलिया देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि उक्त व्यक्ति किसी काम के सिलसिले में चोपन नगर आया था। मौत कैसे हुई इसकी जानकारी नहीं। लेकिन सर पर एवं पैट में खून लगा दिखना। गर्मी से मौत की तरफ इशारा नहीं करते। फिलहाल शव को जीआरपी ने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जानकारी मिली कि युवक सोमवार को सुबह ग्लैमर मोटरसाइकिल से आया था देर शाम उसका शव मिला। सुबह से शाम तक युवक स्टेशन परिसर पर ही था या कही गया था पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधर पर आगे की कार्रवाई करेगी। फिलहाल जीआरपी पुलिस मोटरसाइकिल को कब्जे में ले रखा हैं। मोटरसाइकिल से व्यक्ति की पहचान करने में मदद मिल सकती है।

Exit mobile version