Site icon Hindi Dynamite News

Sonam Wangchuck: पुलिस ने छोड़ा सोनम वांगचुक को, जानिये क्या करेंगे आगे

जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक समेत कई लोगों को पुलिस ने रिहा कर दिया है। वह अब अपने समर्थको के साथ राजघाट पहुंच रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Sonam Wangchuck: पुलिस ने छोड़ा सोनम वांगचुक को, जानिये क्या करेंगे आगे

नई दिल्ली: जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक (Sonam Wangchuk) समेत कई लोगों को दिल्ली सीमा (Delhi Border) पर हिरासत (Detained) के बाद रिहा कर दिया गया है। जिसके बाद उनका काफिला राजघाट (Rajghat) की ओर रवाना हो गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राजघाट पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। दिल्ली पुलिस के जवान तैनात हैं।

दिल्ली सीमा पर लिया था हिरासत में

हिरासत में लिए जाने के खिलाफ मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई। अदालत ने सुनवाई 3 अक्तूबर तय की है। याचिकाकर्ता के वकील ने मुख्य न्यायाधीश मनमोहन और न्यायमूर्ति तुषार राव गेडेला की पीठ के समक्ष मामले को सूचीबद्ध करने के लिए उल्लेख किया। वांगचुक और कई अन्य लोगों को कथित तौर पर लद्दाख के लिए छठी अनुसूची का दर्जा मांगने के लिए राजधानी की ओर मार्च करते समय दिल्ली सीमा पर हिरासत में लिया गया है।

Exit mobile version