Site icon Hindi Dynamite News

कुछ राजनीतिक विरोधियों के देश में आंतकवादियों से हैं संबंध: पाकिस्तान

पाकिस्तान ने स्वीकार किया है कि कुछ राजनीतिक विरोधियों के देश में आतंकवादियों के साथ संबंध हैं और उन्होंने ब्रिटेन और अन्य देशों में शरण मांगी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
कुछ राजनीतिक विरोधियों के देश में आंतकवादियों से हैं संबंध: पाकिस्तान

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने स्वीकार किया है कि कुछ राजनीतिक विरोधियों के देश में आतंकवादियों के साथ संबंध हैं और उन्होंने ब्रिटेन और अन्य देशों में शरण मांगी है।

विदेश कार्यालय के प्रवक्त मुमताज जेहरा बलोच ने यह जानकारी बृहस्पतिवार को साप्ताहिक मीडिया संवाद के दौरान, जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के सहयोगी पर कथित तेजाब हमले को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में दी।

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेता और अपदस्थ प्रधानमंत्री खान के पूर्व विशेष सहायक मिर्जा शहजाद अकबर ने पिछले हफ्ते दावा किया था कि ब्रिटेन स्थित आवास में उन पर हमला किया गया था। उन्होंने दावा किया कि उन पर ‘अम्लीय तरल पदार्थ’ फेंका गया था।

घटना के बारे में पूछे जाने पर विदेश कार्यालय के प्रवक्ता ने हमले में पाकिस्तान और पाकिस्तानी एजेंसियों की संलिप्तता के किसी भी आरोप को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि ‘‘अपने ही नागरिकों पर विदेश में हमला करना हमारी नीति नहीं है। ’’

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हालांकि, बलोच ने कहा कि कई राजनीतिक विरोधियों ने राजनीतिक शरण मांगी है और ब्रिटेन एवं दुनिया के अन्य देशों में दशकों से रह रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘उनमें से कई के पाकिस्तान में आंतकवादी संगठनों से संबंध हैं।’’

Exit mobile version