Site icon Hindi Dynamite News

CBI के लुक आउट नोटिस जारी करने पर भड़के मनीष सिसोदिया, कहा- ये क्या नौटंकी है मोदी जी

सीबीआई द्वारा जारी किए गए इस लुकआउट नोटिस में उन आरोपियों के नाम हैं, जिनके खिलाफ CBI ने FIR दर्ज की है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
CBI के लुक आउट नोटिस जारी करने पर भड़के मनीष सिसोदिया, कहा- ये क्या नौटंकी है मोदी जी

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आबकारी नीति मामले में CBI ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत 14 लोगों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया है। जारी किए गए इस सर्कुलर में उन आरोपियों के नाम हैं, जिनके खिलाफ CBI ने FIR दर्ज की है। 

CBI के लुकआउट सर्कुलर जारी होने के बाद अब सिसोदिया समेत अन्य 14 लोग देश छोड़कर बाहर नहीं जा सकेंगे अगर इन्होंने ऐसा किया तो उन्हें हिरासत में भी लिया जा सकता है। 

सिसोदिया ने ट्विटर पर लिखा “आपकी सारी रेड फैल हो गयी, कुछ नहीं मिला, एक पैसे की हेरा फेरी नहीं मिली, अब आपने लुक आउट नोटिस जारी किया है कि मनीष सिसोदिया मिल नहीं रहा। ये क्या नौटंकी है मोदी जी?  मैं खुलेआम दिल्ली में घूम रहा हूं, बताइए कहां आना है? आपको मैं मिल नहीं रहा?”

एक अपने एक दूसरे ट्वीट में सिसोदिया ने लिखा, “हमारे ऊपर लगाया गया कोई भी झूठा आरोप नहीं चलेगा, हमारे खिलाफ हर केस खारिज हो जाएगा। भगवान हमारे साथ हैं.. हम ईमानदारी से काम करते रहेंगे, उनकी हर साजिश विफल होगी और सच्चाई की हमेशा जीत होगी।”

Exit mobile version