अनामिका को स्ट्रेंड्जा मेमोरियल टूर्नामेंट में रजत पदक

भारतीय मुक्केबाज अनामिका को रविवार को यहां स्ट्रेंड्जा मेमोरियल टूर्नामेंट के लाइटवेट फाइनल में चीन की ह्यू मेइयी के खिलाफ शिकस्त के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 February 2023, 7:14 PM IST

सोफिया: भारतीय मुक्केबाज अनामिका को रविवार को यहां स्ट्रेंड्जा मेमोरियल टूर्नामेंट के लाइटवेट फाइनल में चीन की ह्यू मेइयी के खिलाफ शिकस्त के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

गत राष्ट्रीय चैंपियन अनामिका को 50 किग्रा वर्ग के खिताबी मुकाबले में 1-4 के खंडित फैसले से हार झेलनी पड़ी।

अनामिका ने आक्रामक शुरुआत की लेकिन मेइयी के मजबूत डिफेंस को नहीं भेद पाईं। चीन की खिलाड़ी ने पहला दौर सर्वसम्मत फैसले से जीता।

अनामिका ने पहले दौर की तुलना में दूसरे में बेहतर प्रदर्शन किया। अंतिम दौर में अनामिका बेहतर मुक्केबाज थीं। उन्होंने चीन की खिलाड़ी को कई मुक्के जड़े और पांच में से चार जज ने उनके पक्ष में फैसला दिया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।

Published : 
  • 26 February 2023, 7:14 PM IST