Site icon Hindi Dynamite News

सिद्धार्थनगर: प्राथमिक विद्यालय के पसरी गदंगी ने खोली स्वच्छता अभियान की पोल

मोहना थाना क्षेत्र के ककरहवा क़स्बे के प्राथमिक विद्यालय के आसपास बिखरे कूड़े-कचरे के ढ़ेर स्वच्छता अभियान की पोल खोल रहे है। चारों तरफ फैली गंदगी के कारण स्कूल में नौनिहालों का पढ़ना दूभर हो रहा है। शिक्षकों द्वारा शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई को तैयर नहीं है। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सिद्धार्थनगर: प्राथमिक विद्यालय के पसरी गदंगी ने खोली स्वच्छता अभियान की पोल

सिद्धार्थनगर: मोहना थाना क्षेत्र के ककरहवा क़स्बे के प्राथमिक विद्यालय की हालात सुधरने का नाम नहीं ले रही। विद्यालय के पास ही कूड़े कचरे का अम्बार स्वच्छता अभियान की पोल खोल रहा है। प्रशासन की लापरवाही के कारण यहां पढ़ने वालों बच्चों और पढ़ाने वाले टीचरों को कई तरह की असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। कई बार शिकायत किये जाने के बाद भी समस्या हल नहीं हुई। 

 

 

  डाइनामाइट न्यूज़ ने जब इस बारे में स्कूल की अध्यापिका विभय यादव से बातचीत की तो उन्होंने इसके लिये शासन-प्रशासन व सफाई कर्मी को जिम्मेदार माना। उन्होंने कहा कि सफाईकर्मी कहने के बाद भी सुनते नहीं है और टाल मटोल करते रहते है।

अध्यापिका विभय यादव ने कहा कि हम लोग कई बार खुद यहाँ की सफाई करते रहते है लेकिनर जैसे ही विद्यालय बंद हो जाता है तो सुबह यहाँ के दुकानदार और कस्बेवासी विद्यालय के पास कचरा फेंक जाते है। 

वहीं दूसरी तरफ ककरहवा क़स्बे के प्राथमिक विद्यालय के बगल में ही आंगनबाड़ी केंद्र है, जिसमें अक्सर ताला लटका हुआ होता है। आंगनबाड़ी सहायिका श्रीमती इंद्रमति गुप्ता ने बताया कि हम तो समय से आ जाते है लेकिन कार्यकत्री समय से नहीं आती। उनकी मनमानी से ही सरकार को चुना लग रहा है।

Exit mobile version