सिद्धार्थनगर: बैठक आयोजित कर ग्रामीणों को दी गयी सरकारी योजनाओं की जानकारी

विकास खण्ड बढनी के ग्राम पंचायत मलगहिया में एक बैठक का आयोजन कर ग्रमीणों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी और उनसे इनका लाभ उठाने की की अपील की गयी। पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 July 2018, 7:03 PM IST

सिद्धार्थनगर: विकास खण्ड बढनी के ग्राम पंचायत मलगहिया के प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में ग्राम प्रधान, सर्वेक्षक तथा पर्वेक्षक के द्वारा एक खुली बैठक आयोजित की गयी, जिसमें शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराया गया।

गौरतलब है कि शासन द्वारा 22-28 जुलाई तक ग्राम पंचायतों में खुली बैठक का आयोजन कर केन्द्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जनता को जागरूक करने का मिर्देश दिया गया है साथ ही पात्रता के आधार पर जनता को लाभ दिलाने का भी आदेश दिया गया है। इसी क्रम में ग्राम पंचायत महलगहिया मे प्रवेक्षक पंकज चौधरी व सर्वेक्षक विनोद कुमार पांडे, सर्वेक्षण सहायक राम दयाल, प्रधान-मुजम्मिल हसन के दिशा निर्देशन में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में ग्रामीणो ने भाग लिया और योजनाओं से अवगत हुए

इस मौके पर वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत शौचालय निर्माण, दिव्यांगजन पेंशन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, आयुष्मान भारत, नेशनल हेल्थ प्रोटेक्शन मिशन, उज्ज्वला गैस योजना, राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना दीन दयाल उपाध्याय योजना आदि की जानकारी जनता को दी गयी और उनसे योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की गयी। 

 

Published : 
  • 24 July 2018, 7:03 PM IST