Site icon Hindi Dynamite News

सिद्धार्थनगर: योगी सरकार के पॉलीथिन बैन का सांसद जगदम्बिका पाल ने किया समर्थन

प्रदूषण से निपटने के लिए सूबे की योगी सरकार द्वारा राज्य भर में पॉलीथीन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, जिस पर डुमरियागंज सांसद जगदम्बिका पाल ने योगी सरकार की जमकर तारीफ की। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सिद्धार्थनगर: योगी सरकार के पॉलीथिन बैन का सांसद जगदम्बिका पाल ने किया समर्थन

सिद्धार्थनगर: यूपी सरकार ने प्रदूषण खात्में को लेकर एक बड़ा कदम उठाया था ,जहाँ देश व समाज पर्यावरण जैसे मानव जीवन और पशुओ के सुरक्षा के लिए कदम उठाया गया है। यूपी सरकार पॉलीथीन पर प्रतिबंध लगा दिया है।

 

योगी के इस फैसले पर जनता का कहना है कि सरकार ने जो फैसला लिया है वह सही है हम सभी लोग इसका स्वागत करते हैं, लेकिन क्या सरकार का यह फैसला बड़े-बड़े पूंजीपतियों का कम्पनी जो पॉलीथीन बना रही है या पैकेजिंग करती है। उन पर भी लागू होगा या फिर जनता को ही परेशान किया जा रहा है। और यह फैसला हम जैसे छोटे दुकानदोरों के लिए ही है।

जोगिया उदयपुर चौराहे पर दुकान दार साथियों ने अपने जवाब में कहा कि जिस प्रकार नोटबंदी का असर दिखा था उसी प्रकार पॉलीथीन बंदी से हम दुकानदारों के साथ असर दिखा ग्राहक कम हो गए। डुमरिया गंज सांसद जगदम्बिका पाल ने प्रेस वार्ता मे कहा कि कैरी बैग हर किसी के जनजीवन मे नुकसान पहुँचता था, जिस पर योगी सरकार ने अच्छा निर्णय लिया है पॉलीथिन बैग न सड़ता है न ही लोग इसे जलाने का प्रयास करतें जो खेती के लिए नुकसान करता है। वहीं पशुओ द्वारा निगल लिया जाता है जो पशुओं के पेट मे ट्यूमर का रूप ले लेता है जो नुकसान करता है, जहाँ जनता को कुछ नुकसान है वही देश वो समाज के लिए पॉलीथिन बंद करना बहुत ही लाभदायक है।

सांसद ने यह भी कहा कि आज सरकार कैरी बैग बंद किया है तो निश्चित है की सरकार हर प्रकार के पॉलीथिन को बंद जरूर करेगी। अब चाहे कोई कम्पनी की पैकेजिंग हो या टाटा नमक या कोई भी हो पॉलीथिन बंद होगा।

Exit mobile version