Site icon Hindi Dynamite News

सिद्धार्थनगर: तीन सूत्रीय मांगों को लेकर ग्राम पंचायत कर्मियों-अधिकारियों ने रखा उपवास

वेतन समेत तीन सूत्री मांग को लेकर ग्राम पंचायत और ग्राम विकास अधिकारियों ने विकास भवन पर उपवास रखकर धरना दिया। मांगे पूरी न होने पर उन्होंने अनिश्चित कालीन धरने की चेतावनी दी है। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:

सिद्धार्थनगर: तीन सूत्रीय मांगों को लेकर ग्राम पंचायत और ग्राम विकास अधिकारियों ने विकास भवन पर उपवास रखकर धरना दिया। मांगे पूरी न होने पर आंदोलनकारी कर्मचारियों ने काम बंद करके अनिश्चित कालीन धरने पर जाने की चातावनी दी है। 

धरने की अगुवाई कर रहे ग्राम विकास अधिकारी अध्यक्ष शैलेन्द्र गुप्ता ने बताया कि हमारी तीन मांगे सरकार से है, जिसे सरकार को पूरा करने में कोई गुरेज नही होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी मांगें कोई नाजायज नही है, जिसे पूरा करके सरकार को कोई घाटा हो। 

यह भी पढ़ें:सिद्धार्थनगर: पुलिस अधीक्षक ने किया परेड का निरीक्षण, दिये कई जरूरी निर्देश

 

यह भी पढ़ें: सिद्धार्थनगर: महिला की रहस्यमयी मौत से पूरे क्षेत्र में सन्नाटा, पुलिस भी उलझन में

प्रदर्शनकारियों की मांग है कि ग्राम पंचायत अधिकारी की योग्यता ग्रेजुएशन होनी चाहिए। इसके अलावा उनका वेतनमान 29,200 होना एवं पदोन्नति में 10 से 16 का अंतर होना चाहिए। उन्होंने बताया कि सरकार ने अगर उनकी मांगे नहीं मानी तो वे लोग काम बंद करके अनिश्चित कालीन धरने पर बैठेंगे। 
 

Exit mobile version