Site icon Hindi Dynamite News

Jai Shree Ram In America: सात समुद्र पार भी राम नाम की धूम, इतिहास में पहली बार ह्यूस्टन में लहराया ‘जय श्री राम’ का बैनर

अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के एक सप्ताह के बाद भी भारतीय अमेरिकियों के बीच उत्साह का माहौल है और अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में हवाई जहाज से एक बैनर लहराया गया जिस पर लिखा था, ‘‘यूनिवर्स चैंट्स जय श्री राम’’ यानी ब्रह्मांड में गूंज रहा जय श्री राम का मंत्र।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Jai Shree Ram In America: सात समुद्र पार भी राम नाम की धूम, इतिहास में पहली बार ह्यूस्टन में लहराया ‘जय श्री राम’ का बैनर

ह्यूस्टन: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के एक सप्ताह के बाद भी भारतीय अमेरिकियों के बीच उत्साह का माहौल है और अमेरिका के ह्यूस्टन शहर में हवाई जहाज से एक बैनर लहराया गया जिस पर लिखा था, ‘‘यूनिवर्स चैंट्स जय श्री राम’’ यानी ब्रह्मांड में गूंज रहा जय श्री राम का मंत्र।

ह्यूस्टन में पिछले दिनों कंपकंपाती सर्दी और बारिश के बाद परंपरागत भारतीय परिधान पहने भारतवंशी लोग रविवार को गुजरात समाज और अन्य स्थानों पर जमा हुए। वे भगवा झंडे हाथ में लिए हुए ‘जय श्री राम’ के नारे लगा रहे थे।

यह भी पढ़ें: अयोध्या में आकर्षण का नया केंद्र बना बड़ी देवकाली मंदिर

जिस विमान पर यह बैनर लहराया गया, उसके पायलट का भी ‘जय श्री राम’ के नारे लगाकर अभिनंदन किया गया।

आयोजकों ने रविवार को दोपहर 1 से 3 बजे के बीच पूरे ह्यूस्टन में अपनी तरह के पहले हवाई बैनर के बारे में प्रचार किया।

यह भी पढ़ें: अमेरिका की ‘बदनाम’ बाजारों की सूची में तीन भारतीय बाजार, तीन ऑनलाइन बाजार शामिल

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भारतीय मूल के लोग आसमान में निहारते रहे। इसके लिए प्रचार करने वाले फ्लायर पर लिखा था, ‘‘आसमान पर नजर रखें और जब आप अपने इलाके में विमान को देखें तो जय श्री राम के नारे लगाएं।’’

इस शो के आयोजक उमंग मेहता ने कहा, ‘‘500 साल के संघर्ष के बाद श्री राम मंदिर के उद्घाटन का उत्सव मनाने के लिए इस कार्यक्रम की कल्पना की गई और इस तरह का संदेश दिया गया जो हिंदुओं के बीच गूंजता रहे।’’

Exit mobile version