पाकिस्तान के बाजारों में जरूरी दवाओं की कमी से स्थिति भयावह

पाकिस्तान के शहरों में कई बाजारों में दवाओं की कमी से खतरनाक स्थिति का उत्पन्न हो गयी है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 July 2022, 5:39 PM IST

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के शहरों में कई बाजारों में दवाओं की कमी से खतरनाक स्थिति का उत्पन्न हो गयी है। शहरों में कई आवश्यक दवाओं की भारी कमी चल रही है। जिससे देश में आत्महत्या की दर में वृद्धि का भय पैदा हो रहा है। द न्यूज ने यह जानकारी दी।

एक प्रसिद्ध मनोचिकित्सक और पाकिस्तान साइकियाट्रिक सोसाइटी (पीपीएस) के पूर्व अध्यक्ष ने इलाज के लिए सबसे प्रभावी दवा के रूप में काम वाले फॉर्मूलेशन का जिक्र करते हुए कहा, “पिछले कुछ महीनों से लिथियम कार्बोनेट बेचने वाला कोई भी ब्रांड बाजार में उपलब्ध नहीं है।” यह दवा मानसिक विकारों और इससे जुड़े रोगों में सबसे कारगर दवा मानी जाती है। (वार्ता) 

Published : 
  • 21 July 2022, 5:39 PM IST