Site icon Hindi Dynamite News

UP Crime News: मुरादाबाद में होली खेलने से मना किया तो मारी गोली, जानिये पूरी वारदात

होली जैसे खुशियों के त्योहार पर मुरादाबाद के कटघर क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है। जहां शुक्रवार शाम करीब चार बजे एक युवक को महज इस बात पर गोली मार दी गई कि उसने होली खेलने से मना कर दिया था। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP Crime News: मुरादाबाद में होली खेलने से मना किया तो मारी गोली, जानिये पूरी वारदात

मुरादाबाद: होली जैसे खुशियों के त्योहार पर मुरादाबाद के कटघर क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है। जहां एक स्थानीय निवासी युवक को महज इस बात पर गोली मार दी गई कि उसने होली खेलने से मना कर दिया था। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, शुक्रवार शाम करीब चार बजे सिंहमन हजारी मोहल्ले की है। घटना की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। 

क्या है पूरा मामला

घटना पर मौजुद स्थानीय लोगों ने बताया कि हमलावर पहले से ही इस घटना की योजना बनाकर आया था। कहा जा रहा है कि अक्षय ने होली पर मिलने से मना किया था, जिससे आरोपी नाराज था। स्थानीय निवासियों ने बताया कि आरोपी और पीड़ित के बीच पहले से ही कुछ तनाव चल रहा था, जिसने इस हिंसक घटना को जन्म दिया।

घटना के बाद आसपास के लोगों ने तत्काल दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है। अक्षय की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि उनके मित्र को मामूली चोटें आई हैं। डॉक्टरों के अनुसार अक्षय के शरीर में गोली लगने से खून का काफी नुकसान हुआ है, लेकिन उनकी जान को कोई खतरा नहीं है।

मौके पर पहुंची पुलिस

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय लोगों के बयान के आधार पर, पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली और उसे कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल की गई पिस्टल भी बरामद कर ली गई है। आरोपी और उसके साथी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
 

Exit mobile version