Crime in Delhi: दिल्ली में दिल दहलाने वाली वारदात, रेप केस में गवाह की दो नाबालिगों ने की हत्या, पहले जमकर पीटा, फिर गला रेता

राजधानी दिल्ली के मुंडका इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। रेप केस में गवाह एक नाबालिग की दो नाबालिगों गला काटकर हत्या कर दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 July 2022, 3:38 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के मुंडका इलाके में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां रेप केस में गवाह 12 साल के नाबालिग की दो नाबालिगों ने पहले जमकर पिटाई की और बाद में उसकी गला काटकर हत्या कर दी। आरोपियों ने खुलेआम रेलवे ट्रैक पर इस वारदात को अंजाम दिया। हत्या के बाद आरोपी शव को फेंक कर मौके से फरार हो गये।

शुरूआती जानकारी के मुताबिक, मृतक नाबालिग लड़का एक रेप के केस में गवाह था। 2019 में आरोपी नाबालिग ने पांच वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म किया था और मृतक  बच्चा उस मामले में गवाह था। उसकी गवाही के बाद आरोपी को पुलिस ने बाल सुधार केंद्र भेजा था। आरोपी चार महीने पहले ही सुधार केंद्र से बाहर आया। बताया जाता है कि आरोपी इसी बात को लेकर नाबालिक से नाराज था और उससे बदले की भावना रखने लगा।

जानकारी के मुताबिक बदले की भावने के चलते दो नाबालिगों ने रेप के गवाह में नाबालिग को पहले बंधक बनाकर पिटाई की, जिससे वह बुरी तरह लहूलुहान हो गया। उसके बाद आरोपियों ने नाबालिग की गला काटकर हत्या कर दी। आरोपी मौके से फरार हो गये।

Published : 
  • 2 July 2022, 3:38 PM IST