Site icon Hindi Dynamite News

Shoaib Malik : शोएब मलिक ने की तीसरी शादी, जानिए किससे किया निकाह

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान शोएब मलिक ने भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से तलाक के बाद पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्री सना जावेद से निकाह कर लिया । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Shoaib Malik : शोएब मलिक ने की तीसरी शादी, जानिए किससे किया निकाह

कराची:  पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान शोएब मलिक ने भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से तलाक के बाद पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्री सना जावेद से निकाह कर लिया ।

शोएब और सानिया का पांच साल का एक बेटा भी है जो सानिया के साथ रहता है । शोएब ने सोशल मीडिया पर अपनी नयी पत्नी के साथ तस्वीरें डाली हैं ।

यह भी पढ़ें:  सानिया मिर्जा को शोएब मलिक ने दिया धोखा, देखिये एक्ट्रेस संग तीसरी शादी की तस्वीरें 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार  सानिया के पारिवारिक सूत्र ने  बताया ,‘‘ यह ‘खुला’ था जिसमें मुस्लिम महिला अपने पति से एकतरफा तलाक ले सकती है ।’

शोएब और सानिया के संबंधों में दरार की खबरें 2022 से आ रही थी और पिछले दो साल में दोनों को साथ नहीं देखा गया । कुछ समय पहले ही शोएब ने इंस्टाग्राम पर सानिया को अनफॉलो किया था ।

यह भी पढ़ें:  खुशी के आंसुओं’ संग टेनिस स्टार सानिया मिर्जा का खेल खत्म, जहां से शुरु की यात्रा वहीं सफर का समापन, जानें खास बातें

सानिया और शोएब ने हैदराबाद में अप्रैल 2010 में निकाह किया था और दोनों दुबई में रहते थे ।

सना जावेद ने पाकिस्तान के कई ड्रामा सीरियल और फिल्मों में काम किया है । उसने 2020 में गायक उमेर जैसवाल से शादी की थी लेकिन दो महीने बाद ही उनका तलाक हो गया ।

सानिया ने पिछले साल पेशेवर टेनिस को अलविदा कहा । अपने 20 बरस के कैरियर में उन्होंने 43 डब्ल्यूटीए युगल खिताब और एक एकल खिताब जीता है । उन्हें भारतीय महिला टेनिस की पुरोधा कहा जाता है ।

Exit mobile version