Site icon Hindi Dynamite News

शर्मा अहलावत संयुक्त 13वें स्थान पर रहे, मार्सेल सिएम ने जीता खिताब

शुभंकर शर्मा और वीर अहलावत  हीरो इंडियन ओपन गोल्फ में संयुक्त 13वें स्थान के साथ भारतीय खिलाड़ियों में सर्वश्रेष्ठ रहे जबकि जर्मनी के मार्सेल सिएम ने हमवतन यानिक पॉल को पछाड़ कर खिताब अपने नाम किया।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
शर्मा अहलावत संयुक्त 13वें स्थान पर रहे, मार्सेल सिएम ने जीता खिताब

गुरुग्राम: शुभंकर शर्मा और वीर अहलावत  हीरो इंडियन ओपन गोल्फ में संयुक्त 13वें स्थान के साथ भारतीय खिलाड़ियों में सर्वश्रेष्ठ रहे जबकि जर्मनी के मार्सेल सिएम ने हमवतन यानिक पॉल को पछाड़ कर खिताब अपने नाम किया।

दो बार के ‘डीपी वर्ल्ड टूर’ विजेता शर्मा ने अंतिम दौर में छह बर्डी और दो बोगी के साथ 68 का शानदार कार्ड खेला जबकि अहलावत ने एक ओवर 73 का स्कोर किया। इन दोनों का स्कोर 284 रहा।

सिएम ने आखिरी दिन चार अंडर 68 का स्कोर कर पॉल (70) को एक शॉट से पीछे छोड़ कर ‘डीपी वर्ल्ड टूर’ पर अपना पांचवां खिताब जीता।

भारत के अंगद चीमा (74) दूसरे दिन के बाद संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर थे लेकिन आखिरी होल में वह क्वाड्रुपल बोगी (पार से चार शॉट अधिक) कर बैठे और शीर्ष 10 से बाहर हो गये। वह हनी बैसोया (73) के साथ संयुक्त रूप से 20वें स्थान पर रहे।

अन्य भारतीयों में युवराज संधू (70) 288 के स्कोर के साथ संयुक्त 25वें, मनु गंडास (74) संयुक्त 32वें, सचिन बैसोया (75) और एस चिक्कारंगप्पा (72) संयुक्त 37वें, कार्तिक शर्मा (75) संयुक्त 42वें और गगनजीत भुल्लर (77) संयुक्त 44वें स्थान पर रहे।

अनुभवी एसएसपी चौरसिया (75) और शिव कपूर (77) छह ओवर 294 के स्कोर के साथ संयुक्त 48वें स्थान पर रहे।

Exit mobile version