Site icon Hindi Dynamite News

“शक्ति दीदी” पहुंची गांव, लगाई चौपाल, जानें महिलाओं को कैसे किया जागरूक

महराजगंज जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में "शक्ति दीदी" गांव-गांव जाकर चौपाल कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं, बालिकाओं को जागरूक कर रहीं हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
“शक्ति दीदी” पहुंची गांव, लगाई चौपाल, जानें महिलाओं को कैसे किया जागरूक

महराजगंजः महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर जनपद में मिशन शक्ति के पांचवे चरण में गांव-गांव जाकर चौपाल कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में छात्राओं, बालिकाओं, महिलाओं को पंफलेट बांटकर उन्हें जागरूक किया जा रहा है। गांव के अलावा शक्ति दीदी स्कूलों में भी पहुंचकर जागरूकता अभियान कर रही हैं। 

यह दी सलाह
शक्ति दीदी ने हेल्पलाइन नंबर वुमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, पुलिस मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 एवं अपने-अपने सीयूजी नम्बरों के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया।

इसके साथ ही शक्ति दीदी द्वारा संवाद स्थापित कर उनकी शिकायतों का शीघ्र निस्तारण किया जाएगा। वर्तमान समय मे हो रहे विभिन्न तरीकों के साइबर अपराधों के बारे में भी जानकारी दी गयी।

यह भी बताया गया कि अपने आस-पास के लोगों को साइबर अपराधों के बारे में जागरुक करें और उन्हें बतायें कि यदि कोई व्यक्ति साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो जाता है तो उसकी सूचना तत्काल हेल्पलाइन नम्बर 1930/112 पर दें। जिससे समय रहते ही अग्रिम कार्रवाई की जा सके।

Exit mobile version