शाहजहांपुर: पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने आग लगाई, स्थिति गंभीर, धू-धू कर जलता रहा युवक

यूपी के शाहजहांपुर में दिल दहलाने वाली घटना, एसपी कार्यालय में युवक ने खुद को लगाई आग,डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 March 2024, 7:02 PM IST

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने मंगलवार की सुबह लगभग 11.30 बजे एसपी कार्यालय में खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इसके बाद वहां पर हड़कंप मच गया।

एसपी ऑफिस के बाहर आग की लपटों से घिरे युवक पर पुलिसकर्मियों ने कंबल डाली और किसी तरह से आग पर काबू पाया गया। युवक गंभीर रूप से झुलस गया। गंभीर रूप से झुलसे युवक को आनन-फानन अस्पताल ले जाया गया। उसकी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक युवक की पहचान कांट थाना क्षेत्र के गांव सिहरान निवासी ताहिर अली के रूप में कई गई। 

जानकारी के मुताबिक पुलिस द्वारा कथित तौर पर गाड़ी के विवाद में सुनवाई नहीं करने से परेशान होकर युवक ने यह कदम उठाया। वह लगातार पुलिस के चक्कर लगा रहा था।

Published : 
  • 5 March 2024, 7:02 PM IST