Site icon Hindi Dynamite News

जापान के सिनेमाघरों में धूम मचाएगी SRK की ‘जवान’, जानें फिल्म की खास बातें

साल 2023 में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाली शाहरुख खान की 'जवान' फिल्म अब जापान में रिलीज होगी। जानें इससे जुड़ी अहम जानकारी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
जापान के सिनेमाघरों में धूम मचाएगी SRK की ‘जवान’, जानें फिल्म की खास बातें

मुंबई: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और नयनतारा (Nayanthara) स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म 'जवान' (Jawan) भारत में कमाई के कई रिकॉर्ड स्थापित करने के बाद अब जापान (Japan) में भी तहलका मचाने के लिए पूरी तरह तैयार है। दरअसल, फिल्म अब जापान में ग्रैंड रिलीज (Grand Release) के लिए तैयार है। इसकी जानकारी खुद फिल्म के एक्टर शाह रुख खान ने अपने सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से दी है।

गांधी जयंती पर दी बड़ी अपडे़ट

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) के मौके पर अपने सोशल हैंडल पर 'जवान' का ट्रेलर (Trailer) शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'जवान के जापान पहुंचने पर एक तीव्र, उग्र और एक्शन से भरपूर एडवेंचर के लिए तैयार हो जाइए. जवान 29 नवंबर को जापान पहुंचेगा।'

शाहरुख खान द्वारा शेयर की गई इस पोस्ट पर फैंस ने जमकर प्रतिक्रियाएं दी है और उनसे जवान 2 पर काम करने की डिमांड भी की है। 

2023 की रही थी सबसे बड़ी हिट 

'जवान' फिल्म पिछले साल 7 सितंबर को रिलीज हुई थी। इसमें शाह रुख खान ने जबरदस्त एक्शन किया था। फैंस ने शाहरुख के डबल रोल को काफी पसंद किया था। जिसका नतीजा यह रहा कि यह फिल्म साल 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड मूवी साबित हुई थी। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘जवान’ ने देशभर में 761 करोड़ रुपये का ग्रोस कलेक्शन किया था। वहीं, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस (Worldwide Box Office) पर इस फिल्म ने 1148.23 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/

Exit mobile version