सीरम इंस्टिट्यूट का बड़ा फैसला, इस कंपनी में करेगी 15 करोड़ डॉलर का निवेश

सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज एक समझौते के तहत बायोकॉन बायोलॉजिक्स में अतिरिक्त 15 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी। दोनों साझेदारों ने 2021 में हुए इस समझौते के पुनर्गठन का फैसला किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 April 2023, 7:01 PM IST

नयी दिल्ली: सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज एक समझौते के तहत बायोकॉन बायोलॉजिक्स में अतिरिक्त 15 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी। दोनों साझेदारों ने 2021 में हुए इस समझौते के पुनर्गठन का फैसला किया है।

नई पूंजी लगाने के साथ ही बायोकॉन में सीरम का कुल निवेश 30 करोड़ डॉलर पर पहुंच जाएगा।

बायोकॉन बायोलॉजिक्स लिमिटेड (बीबीएल) ने मंगलवार को बताया कि उसने और सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज (एसआईएलएस) ने सितंबर, 2021 में घोषित रणनीतिक साझेदारी के तहत तय मूल इक्विटी संरचना से हटने के लिए एक समझौता किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, साझेदारी के नए नियमों के तहत सीरम लाइफ साइंसेज, बायोकॉन फार्मा लिमिटेड को प्रदान किए गए 15 करोड़ डॉलर के ऋण के इक्विटी में बदलाव जरिये 15 करोड़ डॉलर का अतिरिक्त इक्विटी निवेश करेगी।

इसमें बताया गया कि यह निवेश उस 15 करोड़ डॉलर के अतिरिक्त होगा जो सीरम ने नवंबर, 2022 में बायोकॉन में किया था।

Published : 
  • 25 April 2023, 7:01 PM IST