वरिष्ठ PPS अधिकारी विकास चंद्र त्रिपाठी का हुआ प्रमोशन, सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी

वरिष्ठ PPS अधिकारी विकास चंद्र त्रिपाठी को बड़ी खुशखबरी मिली है। उनका प्रमोशन किया गया है। पढिये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 March 2025, 12:50 PM IST

बाराबंकी: वरिष्ठ पीपीएस अधिकारी विकास चंद्र त्रिपाठी को बाराबंकी का अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) नियुक्त किया गया है। अभी तक वे पुलिस मुख्यालय में डीजी कानून/व्यवस्था के स्टाफ ऑफिसर के पद पर तैनात थे।

लंबे समय से खाली चल रहे इस पद पर शासन ने यह नियुक्ति की है। इससे पहले इस पद पर तैनात चिरंजीव नाथ सिन्हा के आईपीएस में पदोन्नत होने के बाद उन्हें एसपी हाथरस बनाया गया था। तब से यह पद खाली था और अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) डॉ. अखिलेश नारायण सिंह के पास उत्तर और दक्षिण दोनों का अतिरिक्त प्रभार था।

प्रयागराज में महाकुंभ के सफल आयोजन के बाद शासन ने विकास चंद्र त्रिपाठी को बाराबंकी में अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) के पद पर भेजा है। मूल रूप से गोरखपुर जिले के निवासी श्री त्रिपाठी लंबे समय से लखनऊ में विभिन्न पदों पर कार्यरत हैं। सरल स्वभाव और प्रभावशाली व्यक्तित्व के लिए पहचाने जाने वाले श्री त्रिपाठी को पुलिसिंग का अच्छा अनुभव है। उन्हें शासन की ओर से कई बार सम्मानित भी किया जा चुका है। जिले को अब एक अनुभवी और संवेदनशील पुलिस अधिकारी मिल गया है, जिससे कानून व्यवस्था बनाए रखना आसान हो जाएगा। 

Published : 
  • 20 March 2025, 12:50 PM IST