Site icon Hindi Dynamite News

Ved Pratap Vaidik: वरिष्ठ पत्रकार डॉ. वेदप्रताप वैदिक का निधन, 78 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

वरिष्ठ पत्रकार डॉ. वेदप्रताप वैदिक अब इस दुनिया में नहीं रहे। 78 साल क उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Ved Pratap Vaidik: वरिष्ठ पत्रकार डॉ. वेदप्रताप वैदिक का निधन, 78 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

नई दिल्ली: वरिष्ठ पत्रकार डॉ. वेदप्रताप वैदिक का निधन हो गया है। वे 78 साल के थे। बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह वह नहाने के समय बाथरूम में गिर गए थे, जिसके बाद तत्काल उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

डॉ. वेदप्रताप वैदिक के निधन से मीडिया जगत में शोक की लहर है। 

उनका जन्म 30 दिसंबर 1944 को इंदौर में हुआ। वे हिंदी के अलावा रुसी, फारसी, जर्मन और संस्कृत के भी जानकार थे। 

डॉ. वेदप्रताप वैदिक की गणना उन राष्ट्रीय अग्रदूतों में होती है, जिन्होंने हिंदी को मौलिक चिंतन की भाषा बनाया और भारतीय भाषाओं को उनका उचित स्थान दिलवाने के लिए सतत संघर्ष और त्याग किया।
 

Exit mobile version