Site icon Hindi Dynamite News

Seema Haider: इश्क में सरहद पार करने वाली सीमा हैदर अस्पताल में भर्ती, जानिये ये अंदर की बात

पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर अस्पताल में भर्ती हैं और कभी भी मां बन सकती है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Seema Haider: इश्क में सरहद पार करने वाली सीमा हैदर अस्पताल में भर्ती, जानिये ये अंदर की बात

नई दिल्ली: इश्क में सरहद पार कर पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर को हर कोई जानता है। ग्रेटर नोएडा के रहने वाले सचिन मीणा के साथ पब्जी खेलते-खेलते सीमा हैदर को प्यार हो गया था। 

जिसके बाद नेपाल के रास्ते सीमा अपने पति को छोड़कर भारत आ गई थी। सीमा के साथ उसके चार बच्चे भी आए थे। भारत आने के बाद सीमा ने अपने प्रेमी सचिन मीणा से शादी कर ली और अब वह मां बनने वाली है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सीमा का नौंवा महीना शुरू हो गया है। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सीमा के मुताबिक़ अब किसी भी दिन उसकी डिलीवरी हो सकती है।

सीमा हैदर ने बताया कि सचिन की मां के आंख का ऑपरेशन हुआ है जिस वजह से गोदभराई की रस्म नहीं हो पाई है। अब सीधे बच्चे का नामकरण ही होगा। हालांकि अब सीमा डिस्चार्ज हो चुकी है। 

सीमा हैदर, सचिन के बच्चे की मां बनने वाली है। दोनों ग्रेटर नोएडा में रहते हैं। सीमा और सचिन यूट्यूब के जरिए पैसे कमाते हैं। लोग उनकी पर्सनल लाइफ के वीडियोज देखना काफी पसंद करते हैं।

Exit mobile version