लोकायुक्त पुलिस को देख घूसखोर पटवारी ने निगले रिश्वत के पैसे, वीडियो वायरल, जानें पूरा मामला

मध्य प्रदेश के कटनी में राजस्व विभाग के एक पटवारी ने सोमवार को लोकायुक्त की विशेष पुलिस स्थापना (एसपीई) की एक टीम को देखकर कथित तौर पर रिश्वत के रूप में ली गई रकम निगल ली। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 July 2023, 1:17 PM IST

जबलपुर: मध्य प्रदेश के कटनी में राजस्व विभाग के एक पटवारी ने सोमवार को लोकायुक्त की विशेष पुलिस स्थापना (एसपीई) की एक टीम को देखकर कथित तौर पर रिश्वत के रूप में ली गई रकम निगल ली। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक संजय साहू ने डाइनामाइट न्यूज़ से कहा कि यह घटना तब हुई जब पटवारी गजेंद्र सिंह को अपने निजी कार्यालय में रिश्वत के रूप में 5000 रुपये मिले।

अधिकारी ने कहा, 'बरखेड़ा गांव के एक व्यक्ति ने हमसे शिकायत की थी कि सिंह रिश्वत मांग रहा था। पैसे मिलने के बाद पटवारी ने एसपीई टीम को देखा और पैसे निगल लिए। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने कहा कि वह ठीक है।'

उन्होंने कहा कि उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

Published : 
  • 25 July 2023, 1:17 PM IST