Site icon Hindi Dynamite News

स्टार्टअप के प्रोत्साहन के लिए शुरू हुई सीड फंड योजना, जानें इसके फायदे

सरकार ने स्टार्टअप के प्रोत्साहन के लिए शुरू की गई सीड फंड यानी शुरुआती पूंजी उपलब्ध कराने योजना के तहत इंक्यूबेटर को 611 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं जिनमें से 61 करोड़ रुपये अब तक स्टार्टअप को दिए जा चुके हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
स्टार्टअप के प्रोत्साहन के लिए शुरू हुई सीड फंड योजना, जानें इसके फायदे

नयी दिल्ली: सरकार ने स्टार्टअप के प्रोत्साहन के लिए शुरू की गई सीड फंड यानी शुरुआती पूंजी उपलब्ध कराने योजना के तहत इंक्यूबेटर को 611 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं जिनमें से 61 करोड़ रुपये अब तक स्टार्टअप को दिए जा चुके हैं।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि इंक्यूबेटर (नए स्टार्टअप को शुरुआती समर्थन देने वाले संस्थान) के माध्यम से पात्र पाए जाने वाले नवाचारी स्टार्टअप को इस कोष से आर्थिक सहयोग दिया जा रहा है।

उद्योग संवर्द्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) में संयुक्त सचिव मनमीत नंदा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि योजना शुरू होने के दो साल के भीतर यह नवोन्मेष को बढ़ावा देने में मददगार साबित हो रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सरकार ने अप्रैल, 2021 में 945 करोड़ रुपये के आवंटन से ‘स्टार्टअप इंडिया सीड फंड योजना’ शुरू की थी। इस राशि को वित्त वर्ष 2024-25 तक आवंटित किया जाना है।

नंदा ने कहा कि अभी तक 165 इंक्यूबेटर को इस योजना के तहत चुना जा चुका है और उनके लिए सरकार 611 करोड़ रुपये मंजूर कर चुकी है। उन्होंने कहा, ‘‘अभी तक इस योजना से 1,000 से अधिक स्टार्टअप लाभ उठा चुके हैं।’’

उन्होंने कहा कि विभाग योजना के तहत 945 करोड़ रुपये की समूची राशि का इस्तेमाल करने में सफल रहेगा और जरूरत होने पर अलग से राशि की भी मांग रखी जाएगी।

Exit mobile version