Site icon Hindi Dynamite News

Jammu & Kashmir: सुरक्षा बलों ने किया पुलवामा में 30 किलो ग्राम का IED बरामद

सुरक्षा बलों की सतर्कता की वजह से एक बड़ा हादसा होने से टल गया। सुरक्षा ने बुधवार सुबह करीब 25-30 किलो वजना का एक अत्याधुनिक शक्तिशाली उपकरण (आईईडी) बरामद किया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Jammu & Kashmir: सुरक्षा बलों ने किया पुलवामा में 30 किलो ग्राम का IED बरामद

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिला में सुरक्षा बलों की सतर्कता की वजह से एक बड़ा हादसा होने से टल गया। सुरक्षा ने बुधवार सुबह करीब 25-30 किलो वजना का एक अत्याधुनिक शक्तिशाली उपकरण (आईईडी) बरामद किया।

यह भी पढ़ें: कश्मीर में अगवा किशोरी को पुलिस ने इस तरह किया बरामद

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस और सुरक्षा बलों ने पुलवामा में सर्कुलर रोड पर तहब क्रॉसिंग के पास यह आईईडी बरामद किया।अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने बताया कि पुलवामा पुलिस द्वारा दी गयी विशिष्ट सूचना से एक बड़ी त्रासदी टल गई है।

कश्मीर क्षेत्र के एडीजीपी कुमार ने ट्वीट कर कहा, "पुलवामा में सर्कुलर रोड पर तहब क्रॉसिंग के पास पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा लगभग 25 से 30 किलोग्राम वजन का एक आईईडी बरामद किया गया है।

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को क्या ढेर

पुलवामा पुलिस द्वारा दी गयी विशिष्ट सूचना से एक बड़ी त्रासदी टल गई है।"वहीं, पुलिस विभाग से जुड़े सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा बलों को सड़क खोलने के अभ्यास के दौरान आईईडी मिला। आधिकारिक सूत्रों ने कहा, "आईईडी को विस्फोट कर दिया गया है।(वार्ता)

Exit mobile version