Site icon Hindi Dynamite News

शाहीन बाग में धारा 144 लागू, प्रदर्शन करने वाले लोगों के खिलाफ की जाएगी कार्यवाही

नागरिकता कानून के खिलाफ शाहीन बाग में जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच शाहीन बाग में धारा 144 लागू कर दी गई है। धारा 144 का पालन ना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
शाहीन बाग में धारा 144 लागू, प्रदर्शन करने वाले लोगों के खिलाफ की जाएगी कार्यवाही

नई दिल्लीः जहां एक तरफ उत्तर पूर्वी दिल्ली के दंगाग्रस्त क्षेत्रों में धीरे-धीरे जनजीवन पटरी पर लौटने के साथ ही पुलिस ने दंगाइयों पर नकेल कसनी शुरु कर दी है। वहीं दूसरी तरफ शाहीन बाग में धारा 144 लागू कर दी गई है।

यह भी पढ़ेंः Delhi Violence- दिल्ली में पटरी पर आ रही है जिंदगी, सड़कों पर दिखी चहल-पहल

पुलिस द्वारा जारी की गई चेतावनी

शाहीन बाग में दिल्ली पुलिस ने नोटिस जारी कर कहा है कि इस क्षेत्र में न इकट्ठे हों, न ही प्रदर्शन करें। इस आदेश को न मानने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा में अबतक 45 की मौत, क्राइम ब्रांच की एसआईटी करेगी जांच

बता दें कि अब तक 167 प्राथमिकी दर्ज कर 885 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया अथवा गिरफ्तार किया है। उत्तर पूर्वी दिल्ली के मौजपुर, चांद बाग, गोकुलपुरी, खजूरी समेत कई अन्य क्षेत्रों में इस सप्ताह के शुरु में नागरिकता संशोधन कानून(सीएए) को लेकर दंगे हुए थे जिसमें अब तक 42 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करीब 300 घायलों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। मृतकों में दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल रतन लाल और खुफिया ब्यूरो के जवान अंकित शर्मा भी शामिल हैं।

Exit mobile version