Site icon Hindi Dynamite News

Haridwar Mahakumbh: हरिद्वार कुंभ के दूसरे शाही स्नान में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, कोरोना नियमों की उड़ी धज्जियां

हरिद्वार महाकुंभ में आज दूसरा शाही स्नान है। इस दौरान लाखों लोगों की भड़ी उमड़ी है और तमाम अखाड़ों के साधु-संत आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Haridwar Mahakumbh: हरिद्वार कुंभ के दूसरे शाही स्नान में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, कोरोना नियमों की उड़ी धज्जियां

हरिद्वारः सोमवार को हरिद्वार कुंभ में पवित्र सोमवती अमावस्या का शाही स्नान शुरू हो गया। सुबह से ही गंगा घाटों पर भक्तों ने डुबकी लगानी शुरू कर दी है। इस दौरान हरकी पैड़ी क्षेत्र में श्रद्धालु सुबह सात बजे तक ही स्नान कर पाए, इसके बाद संतों के लिए रिजर्व रहेगा। नेपाल के पूर्व राजा ज्ञानेन्द्र बीर बिक्रम शाह ने भी सोमवार को स्नान किया। शाही स्नान सुबह साढ़े आठ बजे से शुरू होकर शाम साढ़े पांच बजे तक चलेगा। 

शाही स्नान के दौरान कोरोना नियमों की अनदेखी भी हुई है। न सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है और न ही कोई मास्क लगाए नजर आ रहा है। कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल का कहना है कि शाही स्नान में सबसे पहले अखाड़ों को अनुमति दी गई, उसके बाद 7 बजे से आम लोगों को शाही स्नान करने की इजाजत है।

गंगा स्नान करते साधु, संत

कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने कहा है कि मेले में आए लोगों को लगातार कोरोना के नियमों का पालन करने के लिए कहा जा रहा है। भीड़ के कारण चालान जारी करने में मुश्किल आ रही है, घाटों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना थोड़ा मुश्किल है। बता दें की शाही स्नान से पहले उत्तराखंड में कोरोना के कई मामले सामने आए हैं, जो कि चिंताजनक हैं। हरकी पैड़ी में रविवार को स्थलीय परीक्षण के दौरान नौ लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए। 

Exit mobile version