Site icon Hindi Dynamite News

बेंगलुरु: CCD के मालिक की तलाश जारी, सामने आई चिट्ठी, खुल सकते हैं कई राज

कर्नाटक के पूर्व सीएम एसएम कृष्णा के दामाद और मशहूर कैफे चेन सीसीडी (Cafe Coffee Day) के मालिक वीजी सिद्धार्थ मंगलवार सुबह से ही गायब हैं, जिनकी तलाश अभी की जा रही है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बेंगलुरु: CCD के मालिक की तलाश जारी, सामने आई चिट्ठी, खुल सकते हैं कई राज

बेंगलुरु: मंगलवार सुबह से ही कैफे कॉफी डे (CCD) के मालिक वीजी. सिद्धार्थ अचानक गायब हो गए हैं। जिसके बाद से उनके गायब होने पर कई तरह की बातें सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि वो सोमवार सुबह को ही कर्नाटक के मंगलूर में गए थे, जहां से वो अचानक गायब हो गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक CCD पर 700 करोड़ का कर्जा था। सिद्धार्थ 29 जुलाई को बेंगलुरु से मंगलुरु जाने के दौरान रास्ते में करीब आठ बजे नेत्रावती नदी के पुल पर गाड़ी से नीचे उतरने के बाद सैर करने की बात कहकर निकले और उसके बाद नहीं लौटे। पुलिस को आशंका है कि सिद्धार्थ बहती नदी में कूद गए होंगे उनकी तलाश में 200 पुलिसकर्मियों समेत 25 गोताखोरों को लगाया गया है। 

इसी दौरान एक चिट्ठी सामने आई है जो की तीन दिन पुरानी है। जिससे  सिद्धार्थ के गायब होने के कई सबूत मिलते हैं। चिट्ठी में  सिद्धार्थ ने अपने निवेशकों और कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स से माफी मांगते हुए सरेंडर करने की बात लिखी है। उन्होनें चिट्ठी में लिखा है कि 'मैंने बहुत संघर्ष किया लेकिन एक इक्विटी पार्टनर के दबाव को और बर्दाश्त नहीं कर सकता। वह मुझपर लगातार उन शेयरों को बायबैक करने के लिए दबाव बना रहे हैं, जिसका ट्रांजैक्शन मैंने आंशिक रूप से छह महीने पहले एक दोस्त के साथ पूंजी इकट्ठा करने के लिए किया था।'

Exit mobile version