Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंजः टीचर की छेड़खानी से तंग छात्रा ने किया आत्महत्या का प्रयास

एक स्थानीय कालेज में पढ़ने वाली 12वीं की छात्रा ने अपने टीचर पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। छेड़खानी से आहत छात्रा ने स्कूल की दूसरी मंजिल से कूदकर जान देने की कोशिश की लेकिन यह संयोग रहा कि वह बचा ली गयी। घटना के बाद से चारो तरफ आक्रोश व्याप्त है। पढ़िये पूरा मामला सिर्फ डाइनामाइट न्यूज़ पर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंजः टीचर की छेड़खानी से तंग छात्रा ने किया आत्महत्या का प्रयास

फरेन्दा (महराजगंज): कहने को देश के स्कूलों में 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन बेटियां अपने स्कूलों-कालेजों में ही सुरक्षित नहीं हैं। इसका ताजा सनसनीखेज उदाहरण महाराजगंज जिले में देखने को मिला है, जहां एक स्कूल टीचर की छेड़खानी से तंग आकर 12वीं की छात्रा ने दूसरी मंजिल से कूदकर जान देने का प्रयास किया। हालांकि वक्त रहते छात्रा को बचा लिया गया है। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज टीचर छेड़खानी प्रकरण: वीडियो में सामने आयी ब्लैकमेलर टीचर की करतूत

मामला महराजगंज जिले के फरेन्दा में स्थित सेठ आनंदराम जयपुरिया इंटर कॉलेज का है। यहां 12वीं में पढ़ने वाली छात्रा अपने जीव विज्ञान के टीचर पीके वर्मा की छेड़खानी से इतनी आहत हुई कि वह कालेज की दूसरी मंजिल से कूद कर आत्महत्या का प्रयास करने लगी, तभी संयोग से इस छात्रा को देख लिया गया। छात्राओं की मदद से इस पीड़ित छात्रा की जान बचाई जा सकी।

आरोपी टीचर पी के वर्मा

बहाना बनाने में जुटा आरोपी शिक्षक

आरोपी शिक्षक पी के वर्मा का कहना है कि उसके ऊपर लगे आरोप बेबुनियाद है। उसने छात्राओं को सिर्फ कमरा चेंज करने को कहा था लेकिन एक लड़की ने इसे गलत अंदाज में समझकर जान देने की कोशिश की।

पीड़ित छात्रा ने की लिखित शिकायत

मामले में प्रधानाचार्य सूबेदार यादव का कहना है कि छात्रा ने शिक्षक के विरुद्ध प्रार्थना-पत्र देकर कार्यवाही के लिए कहा है। पीड़ित छात्रा के पिता को बुलाकर उन्हें भी सारी जानकारी दे दी गयी है और उचित कार्यवाही करने के लिए कहा गया है।

शिक्षक के खिलाफ गरमाया माहौल

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक इस घटना के बाद स्टूडेंट्स में इस आरोपी शिक्षक को लेकर काफी आक्रोश व्याप्त हो गया है।

 

Exit mobile version