Site icon Hindi Dynamite News

Delhi School Reopen: प्रदूषण लेवल घटते ही सरकार का नया फैसला, इस तारीख से खुलेंगे दिल्ली में स्कूल-कॉलेज, वर्क फ्रॉम होम खत्म

दिल्ली सरकार ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थान फिर से खुलेंगे, क्योंकि शहर में हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Delhi School Reopen: प्रदूषण लेवल घटते ही सरकार का नया फैसला, इस तारीख से खुलेंगे दिल्ली में स्कूल-कॉलेज, वर्क फ्रॉम होम खत्म

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के कहर को देखते हुए बंद किए गए स्कूल-कॉलेजों को फिर से खोलने का फैसला लिया गया है।

दिल्ली के सभी सरकारी कार्यालय सोमवार से खुलेंगे, कर्मचारियों को सार्वजनिक वाहनों में यात्रा करने का सुझाव दिया गया है और उनके लिए विशेष बसों की व्यवस्था भी जाएगी। 

मंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने के बाद कहा कि आवश्यक सेवाओं में लगे, केवल संपीड़ित प्राकृतिक गैस (सीएनजी) संचालित, इलेक्ट्रिक वाहनों को 27 नवंबर से शहर में आने की अनुमति दी जाएगी। अन्य वाहनों पर तीन दिसंबर तक रोक जारी रहेगी। 

दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने बताया, '29 नवंबर से सरकारी कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम खत्म किया जा रहा है। लोगों को सुझाव है कि वे पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ही इस्तेमाल करें।' पॉल्यूशन की समस्याओं पर रिव्यू बैठक करने के बाद मंत्री गोपाल राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। उन्होंने कहा, ''पिछले तीन दिनों में दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति लगातार सुधर रही है। वर्तमान समय में प्रदूषण दिवाली से पहले वाली स्टेज पर पहुंच गया है।'' मालूम हो कि पिछले कई सालों की तरह इस साल भी दिवाली के इर्द-गिर्द राजधानी की हवा प्रदूषित होने लगी थी। हालांकि, पिछले कुछ दिनों में लगातार सुधार आ रहा है।

गोपाल राय ने जानकारी दी है कि 3 दिसंबर तक ट्रकों की एंट्री पर रोक जारी रहेगी। हालांकि, सीएनजी और ई-वाहनों को इसमें छूट दी गई है। स्कूल-कॉलेजों के अलावा, राजधानी के सभी एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स को भी 29 नवंबर से खोलने की छूट दे दी गई है।

Exit mobile version