Automobile: सड़क सुरक्षा से समझौते को कहें बाय-बाय, 1 अप्रैल से लागू होने वाला है ये नया नियम

सड़क हादसों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अब सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। जिसके तहत अब सड़क सुरक्षा को लेकर कोई समझौत नहीं किय जाएगा। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 March 2021, 5:35 PM IST

नई दिल्लीः सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अब एक अप्रैल से नए नियम लागू होने वाले हैं। 

अब सरकार ने मोटर वाहनों में अगली सीट पर एयरबैग को अनिवार्य कर दिया है। यानी अब आगे की दोनों सीट पर एयरबैग की सुविधा मिलेगी। असल में सामने एयरबैग ना होने के कारण अक्सर लोग हादसे का शिकार हो जाते हैं। जिसके कारण इस चीज को अनिवार्य किया गया है। 

सड़क हादसे को रोकने के लिए सरकार के नए नियम

नए नियम के मुताबिक हर गाड़ी में ड्राइवर के साथ साथ को-पैसेंजर साइड में भी एयरबैग देना अनिवार्य होगा। हालांकि कुछ कंपनियों के टॉप मॉडल्स में फ्रंट की दोनों सीटों के लिए एयरबैग आते हैं। कानून मंत्रालय ने सड़क और परिवहन मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

मंत्रालय ने कहा कि अप्रैल, 2021 के पहले दिन या उसके बाद विनिर्मित नए वाहनों में आगे की सीट के लिए एयरबैग जरूरी होगा। वहीं पुराने वाहनों के संदर्भ में 31 अगस्त, 2021 से मौजूदा मॉडलों में आगे की ड्राइवर की सीट के साथ एयरबैग लगाना अनिवार्य होगा। इस कदम से दुर्घटना की स्थिति में यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सकेगी।

Published : 
  • 11 March 2021, 5:35 PM IST