Site icon Hindi Dynamite News

सारण: दो अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार, आपराधिक घटना को अंजाम देने की बना रहे थे योजना

बिहार में सारण जिले के पहलेजा घाट थाना की पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सारण: दो अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार, आपराधिक घटना को अंजाम देने की बना रहे थे योजना

छपरा: बिहार में सारण जिले के पहलेजा घाट थाना की पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने सोमवार को यहां बताया कि रविवार की देर रात को पुलिस गश्त कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि कसमर बाजार पर विश्वकर्मा मंदिर के समीप कुछ अपराधी, अपराध की नीयत से इकट्ठा हुए है।

इस सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कसमर गांव निवासी अपराधी सुबोध कुमार और सुबोध कुमार यादव को 01 देशी कट्टा,02 कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।
 

Exit mobile version