Site icon Hindi Dynamite News

Rajasthan: बढ़ता जा रहा रेत माफिया का कहर, युवक को ट्रैक्टर से कुचला

राजस्थान के कई इलाकों में रेत माफिया का कहर बढ़ता ही जा रहा है। ये रेत माफिया अब लोगों की जान लेने पर भी उतारू हो गए हैं। हाल ही में एक बार फिर से रेत माफिया ने एक युवक की जान ले ली है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Rajasthan: बढ़ता जा रहा रेत माफिया का कहर, युवक को ट्रैक्टर से कुचला

भीलवाड़ाः जिले में रेत माफियाओं का कहर लगातार जारी है। रेत माफिया आए दिन किसी ना किसी की हत्या किए जा रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही जहाजपुर उपखंड अधिकारी (एसडीएम) के चालक की रेत माफिया ने ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी थी। वहीं अब गुरुवार को भी भीलवाड़ा जिले में रेत माफिया ने एक युवक की हत्या कर दी है।

यह भी पढ़ें: हेलमेट बनाने वाली कंपनी में लगी भीषण आग से मचा हड़कंप, जला लाखों का सामान

युवक की मौत के बाद ग्रामीणों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया है और 20 लाख रुपए की मांग की है। मुआवजा ना मिलने पर युवक का शव लेने से इंकार कर दिया है। 

यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के जासूसों ने किये कई चौंकाने वाले खुलासे  

असल में मामला भीलवाड़ा आरजिया गांव के पास की है। जहां अवैध रुप से ट्रक पर रेत लाद कर ले जा रहे माफियाओं के ट्रैक्टर ने एक 16 साल के युवक को कुचल दिया। घटना के समय किशोर बाइक लेकर पानी लेने जा रहा था। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जब उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया तो उसने वहीं अपना दम तोड़ दिया। परिजनों ने युवक के उपचार में भी लापरवाही का आरोप लगाया है।  

Exit mobile version