Site icon Hindi Dynamite News

Maharajganj Festival: 3 दिनों तक ये रूट होंगे डायवर्ट, पढ़े Traffic Advisory

महराजगंज जनपद में एक अक्टूबर से आयोजित महोत्सव को लेकर भारी वाहनों का प्रवेश नगर में प्रतिबंधित कर अन्य रूटों से आवागमन का निर्णय लिया गया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Maharajganj Festival: 3 दिनों तक ये रूट होंगे डायवर्ट, पढ़े Traffic Advisory

महराजगंजः जवाहर लाल नेहरू पीजी कालेज ग्राउंड (Jawaharlal Nehru PG College Ground) पर एक से तीन अक्टूबर तक महराजगंज महोत्सव (Maharajganj Festival) का आयोजन किया जाएगा। दर्शकों की भारी भीड़ के मददेनजर नगर में भारी वाहनों (Heavy Vehicles) का प्रवेश प्रतिबंधित रखने का निर्णय लिया गया है। इन तीन दिनों तक प्रातः 10 से रात में 2 बजे तक नो एंट्री प्रभावी होगी। 

यह मार्ग रहेंगे डायवर्ट

सिसवा घुघुली (Siswa Ghughuli) के तरफ से आने वाले सभी भारी वाहन/कामर्शियल वाहन जिनको फरेन्दा (Farenda) के तरफ जाना हो, वह वाहन नो एण्ट्री के समय शिकारपुर परतावल पनियरा, कैम्पियरगंज होकर फरेन्दा जायेगें।

निचलौल के तरफ से आने वाले सभी भारी वाहन/कामर्शियल वाहन जिनको फरेन्दा, गोरखपुर रोड़ की ओर जाना हो, वह वाहन नो एण्ट्री के समय सिंदुरिया से शिकारपुर परतावल होकर जायेगें।

चौक रोड़ से आने वाले सभी भारी वाहन/कामर्शियल वाहन जिनको फरेन्दा, गोरखपुर रोड़ की ओर जाना हो, वह वाहन नो-एण्ट्री के समय झंझनपुर से सिंदुरिया शिकारपुर, परतावल होकर जायेगें।

फरेंदा की ओर से आने वाले सभी भारी वाहन/कामर्शियल वाहन जिनकों निचलौल, चौक, सिंदुरिया, शिकारपुर जाना हो, वह वाहन नो एण्ट्री प्वाइन्ट फरेन्दा छतरी पुल से कैम्पियरगंज, पनियरा, परतावल, शिकारपुर, सिंदुरिया होकर जायेगें।

गोरखपुर, परतावल बाजार के तरफ आने वाले सभी भारी वाहन/कामर्शियल वाहनों को एण्ट्री के समय शिकारपुर से ही रोका जायेगा।

Exit mobile version