इराक की राजधानी बगदाद में अमेरिकी दूतावास पर रॉकेट हमला

इराक की राजधानी बगदाद में स्थित अमेरिकी दूतावास पर शुक्रवार सुबह हुए रॉकेट हमले में छिटपुट माली नुकसान हुआ है, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 December 2023, 5:50 PM IST

बगदाद: इराक की राजधानी बगदाद में स्थित अमेरिकी दूतावास पर शुक्रवार सुबह हुए रॉकेट हमले में छिटपुट माली नुकसान हुआ है, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। अमेरिकी और इराकी अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

इराक के एक अधिकारी ने कहा कि शुक्रवार को 14 कत्युशा रॉकेट दागे गए, जिनमें से कुछ दूतावास के द्वार के निकट, जबकि अन्य नदी में गिरे।

अधिकारी ने कहा कि रॉकेट से छिटपुट माली नुकसान हुआ है,लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ।

अमेरिकी सेना के एक अधिकारी ने कहा कि दूतावास परिसर और यूनियन तीन के आसपास अमेरिका और गठबंधन बलों पर कई रॉकेट हमले हुए। अधिकारी ने बताया कि किसी के हताहत होने और बुनियादी ढांचे को कोई नुकसान की खबर नहीं मिली है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दूतावास के एक प्रवक्ता ने कहा कि सुबह लगभग सवा चार बजे अमेरिकी दूतावास पर दो रॉकेट से हमला किया गया।

Published : 
  • 8 December 2023, 5:50 PM IST