Uttar Pradesh: आगरा-फिरोजाबाद मार्ग पर रोडवेज बस और टैंकर की भिड़ंत, दो लोगों की मौत, एक दर्जन घायल

उत्तर प्रदेश में आगरा फिरोजाबाद मार्ग पर कुबेरपुर के निकट गुरुवार को तड़के एक रोडवेज बस और टैंकर की जबर्दस्त भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 November 2022, 11:26 AM IST

आगरा: उत्तर प्रदेश में आगरा फिरोजाबाद मार्ग पर कुबेरपुर के निकट गुरुवार को तड़के एक रोडवेज बस और टैंकर की जबर्दस्त भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।

यह भी पढ़ें: सहारनपुर में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने 3 लोगों को रौंदा

पुलिस के अनुसार घायलों को यहां एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: यूपी से खाटू श्याम जा रहे श्रद्धालुओं की कार और ट्रक में भिड़ंत, तीन लोगों की मौत, एक गंभीर

एत्मादपुर थाना क्षेत्र के क्षेत्राधिकारी ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। दस सवारी घायल हैं। इसमें चार लोगों की हालत गंभीर बताई गई है। (वार्ता)

Published : 
  • 3 November 2022, 11:26 AM IST

No related posts found.