Site icon Hindi Dynamite News

Road Accident: पिकअप वाहन और ट्रक की जबरदस्त टक्कर, 6 की मौत, 21 घायल

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक सड़क दुर्घटना में पांच महिलाओं समेत छह लोगों की मौत हो गई तथा 21 अन्य घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Road Accident: पिकअप वाहन और ट्रक की जबरदस्त टक्कर, 6 की मौत, 21 घायल

बलौदाबाजार (छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक सड़क दुर्घटना में पांच महिलाओं समेत छह लोगों की मौत हो गई तथा 21 अन्य घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना में मृत ग्रामीणों के परिजनों के लिए चार-चार लाख रुपये मुआवजा की घोषणा की है।

पुलिस अधिकारियों ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि जिले के पलारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गौड़ा पुलिया के करीब रविवार देर रात को ट्रक और पिकअप वाहन के बीच हुई टक्कर में पिकअप वाहन सवार धनेश्वरी फेकर (35), प्रभा नायक (18), अगर बाई (60), शांति फेकर (60), हेमा ध्रुव (20) और घनश्याम फेकर (छह) की मौत हो गई। इस घटना में 21 अन्य घायल हुए हैं।

उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि बलौदाबाजार थाना क्षेत्र के लटुआ गांव निवासी ये लोग परसदा गांव में एक पारिवारिक समारोह में शामिल होकर अपने गांव लौट रहे थे। उन्होंने कहा कि देर रात जब वे गौड़ा पुलिया के करीब पहुंचे तब उनका वाहन ट्रक से टकरा गया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया इस घटना में पिकअप वाहन में सवार पांच महिलाओं और छह वर्ष के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई तथा 21 अन्य घायल हो गए। घायलों में से पांच की हालत गंभीर है।

उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल पांच ग्रामीणों को इलाज के लिए रायपुर भेज दिया गया है। वहीं, 16 अन्य घायलों का बलौदाबाजार के अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मृत्यु पर दुख जताया है तथा मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मृतकों के परिजनों को हर संभव सहायता देने और घायलों को इलाज की बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

मुख्य बघेल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘इस दुःख की घड़ी में हम सब साथ हैं। इस मुश्किल समय में सहायतार्थ चार लाख रुपये की राशि सभी मृतकों के परिवारों को देने की घोषणा करता हूं।’’

Exit mobile version