Site icon Hindi Dynamite News

Road Accident in UP: सोनभद्र में अनियंत्रित होकर पलटा ट्रैक्टर, एक की मौत, 1 जख्मी

यूपी के सोनभद्र जनपद में गुरुवार को ट्रैक्टर पलटने से बड़ा हादसा हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Road Accident in UP: सोनभद्र में अनियंत्रित होकर पलटा ट्रैक्टर, एक की मौत, 1 जख्मी

सोनभद्र: जनपद में गुरुवार को चोपन थाना क्षेत्र के जवारीड़ाड में एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने एक घायल को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना चोपन थाना क्षेत्र के जवारीड़ाड की है। मृतक की पहचान बबलू उरांव (35) पुत्र रामपती उरांव के रुप में हुई है। जबकि घायल चालक सुमित उरांव (19) पुत्र वीरेंद्र उरांव का इलाज चल रहा है।

घायलों को अस्पताल लाती एम्बूलेंस

जानकारी के अनुसार खराब टीपर को बनाने के लिए उसे ट्रैक्टर से ले जाया जा रहा था। इस दौरान अचानक जवारीडांड में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया।  ट्रैक्टर पर बैठे चालक  सुमित उरांव (19) पुत्र वीरेंद्र उरांव  व बबलू उरांव (35) पुत्र रामपती उरांव निवासी नगर उतारी टैक्टर के नीचे दबने की वजह से घायल हो गये। जिन्हें तत्काल ट्रैक्टर से निकलवा कर एंबुलेंस के माध्यम से सीएससी चोपन भिजवाया गया है।जहां एक घायल ने दम तोड़ दिया। 

मौके पर जुटी भीड़

पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस जांच मे जुट गई है। 

Exit mobile version