Site icon Hindi Dynamite News

Road Accident in UP: बस्ती में यात्रियों से भरी बस पलटी, मची चीख पुकार, दो दर्जन घायल, देखिए घायलों की सूची

यूपी के बस्ती में रविवार को एक बस भयानक हादसे का शिकार हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Road Accident in UP: बस्ती में यात्रियों से भरी बस पलटी, मची चीख पुकार, दो दर्जन घायल, देखिए घायलों की सूची

बस्ती: जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में एक बस भयानक हादसे का शिकार हो गई। सवारियों से भरी प्राइवेट बस नेशनल हाइवे पर पलट गई। जिसमें बस में सवार दो दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए। हादसे के कारण घटनास्थल पर अफराअफरी मच गई। आसपास के लोगों ने घायल यात्रियों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस आधे घण्टे बाद मौके पर पहुंची। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बस में सवार यात्री अजमेर शरीफ से बिहार जा रहे थे। घटना के वक्त बस में करीब 45 यात्री सवार थे। घटना के तुरंत बंद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज पहुंचाया गया है। जहां घायलों का उपचार चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और एबुलेंस

घायल यात्रियों में रिजवाना खातून( 40 वर्ष) पत्नी निजामुद्दीन निवासी बसाहिया, सीतामढ़ी बिहार, साहिबान खातून( 50 वर्ष) पत्नी अज्ञात कमलड़ाह सीतामढ़ी, मोहम्मद सलीम( 65 वर्ष) पुत्र दिलशाद अहमद निवासी कमल डाह सीतामढ़ी बिहार, पसोधन खातून (30 वर्ष) पत्नी इसराइल निवासी बेरावस, बिहार, मोहम्मद कुर्बान (45 वर्ष) पुत्र आसिफुर मन्सूरी निवासी पंडरी रोड,सीतामढ़ी बिहार के थे।

इसके अतिरिक्त अताउल मंसूरी पुत्र जलील मंसूरी, शहनवाज (4वर्ष) हुसैन पुत्र मुफ़ीस, शबरीन (5 वर्ष) पुत्र नाजिर मंसूरी ,जफीर खान 39 (वर्ष) पुत्र हनीफ ,हसीना खातुन पत्नी  जफीर खान, मोहम्मद खलील, शायरूल खातुन, सेहरा खातुन, रिजवान खातुन, कलम नादाब( पुत्र) सत्थू सहित कई अन्य यात्री गम्भीर रूप से घायल हो गये। 

गंभीर रुप से घायलों में ताजमूल खातून,अलहूर मंसूर,जुबेर खातून,सायरुल खातून, सबाना खातून और अमाना खातून को जिला अस्पताल के लिये रेफर किया गया। बाकी घायलों का इलाज सीएचसी कप्तानगंज में चल रहा है। 

पुलिस ने बताया कि घायलों को अस्पताल भेजा गया हैं। उनका उपचार चल रहा है। 
 

Exit mobile version