Road Accident in UP: गोंडा में शादी के तीसरे दिन सड़क हादसे में युवक की मौत

गोंडा जिले के कटरा बाजार थाना क्षेत्र में अपनी शादी के तीसरे ही दिन सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 May 2023, 12:53 PM IST

गोंडा: गोंडा जिले के कटरा बाजार थाना क्षेत्र में अपनी शादी के तीसरे ही दिन सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्‍पतिवार को यह जानकारी दी।

कर्नलगंज की पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) नवीना शुक्ला ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि जिले के कटरा बाजार थाना क्षेत्र के अन्तर्गत परसौना निवासी कमल सिंह (22) की बीते 21 मई को शादी थी और वह अगले दिन दुल्हन को विदा कराकर घर लाया था।

उन्‍होंने बताया कि बुधवार को वह अपनी एक करीबी रिश्तेदार को उनके घर छोड़ने के लिए मोटर साइकिल से गोपालजोत गया था । देर शाम घर लौटते समय कटरा बाजार-दुबहा मार्ग पर सामने से आ रही एक तेज रफ्तार मोटर साइकिल से कमल की बाइक की टक्कर हो गई जिससे कमल गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से उसे तत्काल स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) मनोज कुमार राय ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजन की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ अभियोग दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Published : 
  • 25 May 2023, 12:53 PM IST