Road Accident in Bihar: मातम में बदली शादी की खुशियां, दर्दनाक हादसे का शिकार हुई बारातियों से भरी बस

बिहार के बेगूसराय जिले में बीते मंगलवार को एक बस और दूध टैंकर की टक्कर होने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई तथा 15 अन्य घायल हो गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 February 2025, 2:49 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय जिले में बीते मंगलवार को एक बस और दूध टैंकर की टक्कर होने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई तथा 15 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

यह दुर्घटना बछवाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत रानी गांव में रात करीब 10 बजे हुई।

पुलिस ने बताया कि पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।

फिलहाल घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है। विवेक भारती ने बताया कि मृतकों और घायलों की पहचान की जा रही है।

 

Published : 
  • 26 February 2025, 2:49 PM IST