Rising Rajasthan Summit : प्रधानमंत्री ने कहा रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफॉर्म’ से बदल रहा है भारत

डिजिटल, मैन्युफैक्चरिंग और सांस्कृतिक विकास पर पीएम मोदी का फोकस।डाइनामाइट न्यूज़ की विशेष रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 December 2024, 3:40 PM IST

जयपुर: सोमवार को आयोजित राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 (RGIS 2024) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म’ के मंत्र को हर क्षेत्र में विकास का आधार बताया। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज दुनियाभर के विशेषज्ञ और निवेशक भारत को लेकर अत्यधिक आशान्वित और उत्साहित हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा, "आज दुनिया को ऐसी अर्थव्यवस्था की आवश्यकता है, जो सबसे बड़े संकट के दौरान भी मजबूती से चलती रहे। इसके लिए भारत में एक बड़ा मैन्युफैक्चरिंग बेस होना बेहद महत्वपूर्ण है।" उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत ने यह सिद्ध कर दिया है कि डिजिटल टेक्नोलॉजी के लोकतांत्रिक उपयोग से हर वर्ग और क्षेत्र को लाभ पहुंचाया जा सकता है।

मोदी ने भारत के तीन विशेष पहलुओं – डेमोक्रेसी, डेमोग्राफी और डेटा – को दुनिया के लिए प्रेरणा बताया। उन्होंने कहा कि देश का युवा वर्ग भारत की प्राचीन परंपराओं को नए आयाम तक ले जा रहा है।

राजस्थान के विकास पर विशेष ध्यान देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, "हमारी सरकार विकास और विरासत दोनों पर एक साथ काम कर रही है। राजस्थान को इससे बड़ा लाभ हो रहा है।" उन्होंने यह भी कहा कि आज का राजस्थान न केवल प्रगतिशील है, बल्कि विश्वासयोग्य और समय के साथ खुद को बेहतर बनाने में भी सक्षम है।

उन्होंने यह भी कहा कि आजादी के बाद की सरकारों ने देश और उसकी सांस्कृतिक धरोहर के विकास को प्राथमिकता नहीं दी, जिससे राजस्थान को बड़ा नुकसान हुआ। लेकिन आज का राजस्थान एक उभरता, भरोसेमंद और समय के साथ खुद को बेहतर बनाने वाला राज्य है।
 

Published : 
  • 9 December 2024, 3:40 PM IST