Site icon Hindi Dynamite News

Last Rites of Rishi Kapoor: पंचतत्व में विलीन हुए ऋषि कपूर, अंतिम संस्कार में चुनिंदा लोग हुए शामिल

ऋषि कपूर का अंतिम संस्कार विद्युत शवदाह गृह में कर दिया गया है। इस दौरान उनके परीवार के और करीबी लोग ही केवल मौजूद थे। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Last Rites of Rishi Kapoor: पंचतत्व में विलीन हुए ऋषि कपूर, अंतिम संस्कार में चुनिंदा लोग हुए शामिल

मुंबईः आज सुबह मुंबई में ऋषि कपूर ने आज सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर आखिरी सांस ली। ऋषि कपूर का अंतिम संस्कार विद्युत शवदाह गृह में किया गया है। लॉकडाउन की वजह से सिर्फ चुनिंदा लोगों को ही अंतिम संस्कार में शामिल होने की इजाजत दी गई थी।

यह भी पढ़ेंः शानदार अभिनेता ऋषि कपूर का निधन 

अभिषेक बच्चन रहें मौजूद

यह भी पढ़ेंः चॉकलेटी ब्वॉय से लेकर लाइफटाइम अचीवमेंट तक कुछ ऐसा रहा सफर, जानें ऋषि कपूर से जुड़ी ये खास बातें

उनकी बेटी रिद्धिमा अंतिम संस्कार के समय शामिल नहीं हो पाईं। ऋषि कपूर का मरीन लाइंस के चंदनवाड़ी श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। 3.45 बजे उनका पार्थिव शरीर श्मशान घाट पहुंचा था। श्मशान घाट में शव लाने के बाद करीब आधे घंटे के अंदर ही ऋषि कपूर के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की गई। श्मशान घाट में पुलिस ने 25 लोगों को जाने की अनुमति दी है। इसमें 20 लोग परिवार के हैं बाकी 5 रिश्तेदार रहें।

Exit mobile version