पटनाः 10वीं बोर्ड के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों को अब अपने रिजल्ट के लिए कुछ और दिन इंतजार करना पड़ सकता है।
मिली जानकारी के मुताबिक परिणाम 25 मई को घोषित किए जा सकते हैं। हालांकि पहले यह कहा जा रहा था कि नतीजे आज घोषित किए जा सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। आज नतीजे जारी नहीं किए जाएंगे। BSEB 10 वीं के नतीजे जारी होने के बाद मीडियाकर्मियों को तुरंत इस बात की जानकारी दे दी जाएगी।
बता दें कि इस साल बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में 15.29 लाख लोग शामिल हुए थे। वहीं छात्रों के पास होने की संख्या भी इस साल पिछले साल से ज्यादा रही है। छात्र-छात्राएं अपने रिजल्ट इन वेबसाइटों पर देख सकते हैं।

