Site icon Hindi Dynamite News

Assam की कोयला खदान में फंसे मजदूर का रेस्क्यू जारी, एक शव बरामद

असम के दीमा हसाओ जिले की एक कोयला खदान में पिछले तीन दिनों से मजदूर फंसे हुए हैं। वहीं बचाव दल ने रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान आज एक मजदूर का शव बरामद किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Assam की कोयला खदान में फंसे मजदूर का रेस्क्यू जारी, एक शव बरामद

दीमा: असम के दीमा हसाओ जिले की एक कोयला खदान में पिछले तीन दिनों से मजदूर फंसे हुए हैं। खदान में अचानक पानी भरने के कारण यह हादसा हुआ, जिससे मजदूर अंदर फंस गए। सेना और नौसेना के गोताखोर लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान आज एक मजदूर का शव बरामद किया गया है। 

कैसे हुआ हादसा?

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, दीमा हसाओ की कोयला खदान में काम चल रहा था, जब अचानक पानी का स्तर बढ़ गया। पानी का तेज बहाव खदान के अंदर घुस गया, जिससे कई मजदूर वहां फंस गए। हादसे के समय मजदूर खदान के भीतर काम कर रहे थे और पानी भरने की घटना इतनी अचानक हुई कि उन्हें बाहर निकलने का मौका नहीं मिला।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

घटना के बाद से ही रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। सेना, नौसेना और राज्य आपदा प्रबंधन बल की टीम खदान से पानी निकालने और फंसे मजदूरों को सुरक्षित बाहर लाने का प्रयास कर रही है। गोताखोरों की टीम खदान के भीतर प्रवेश कर स्थिति का आकलन कर रही है। पानी के तेज बहाव और खदान की गहराई के कारण राहत कार्य में चुनौतियां आ रही हैं।

एक मजदूर का शव बरामद

रेस्क्यू टीम ने आज खदान के भीतर से एक मजदूर का शव बरामद किया। बाकी मजदूरों की तलाश जारी है। अधिकारियों के अनुसार, पानी की मात्रा कम करने और भीतर तक पहुंचने में समय लग रहा है।

परिवारों की बढ़ी चिंता

फंसे मजदूरों के परिवार लगातार मौके पर मौजूद हैं और उनकी सुरक्षा के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। परिवार के सदस्यों ने प्रशासन से रेस्क्यू ऑपरेशन तेज करने की अपील की है।

सरकार ने दिए जांच के आदेश

असम सरकार ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं। खदान में सुरक्षा मानकों की अनदेखी और पानी भरने की वजहों की जांच की जाएगी।

फंसे मजदूरों की स्थिति को लेकर अभी भी अनिश्चितता बनी हुई है। प्रशासन ने कहा है कि ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा जब तक सभी मजदूरों का पता नहीं चल जाता।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: 
 

 

Exit mobile version