Site icon Hindi Dynamite News

Happy Republic Day: देश भर में गणतंत्र दिवस की धूम, हर्षोल्लास के साथ ध्वजारोहण, जानिये जश्न से जुड़े ये अपडेट

देश आज अपना 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस खास मौके पर पूरे देश में हर्ष और उल्लाह का माहौल है। हर मन देश भक्ति से सरोबार है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Happy Republic Day: देश भर में गणतंत्र दिवस की धूम, हर्षोल्लास के साथ ध्वजारोहण, जानिये जश्न से जुड़े ये अपडेट

नई दिल्ली: देश आज अपना 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। देश के अलग-अलग हिस्सों में तरह-तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जगह-जगह हर्ष और उल्लास के साथ ध्वजारोहण हो रहा है। इस खास मौके पर अबसे थोड़ी देर बाद दिल्ली में कर्तव्य पथ पर भव्य परेड निकाली जाएगी, जिसके जरिये दुनिया नये भारत का दम देखेगी। 

इस बार गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर मिस्त्र के राष्ट्रपति अब्दुल फतेह अल-सीसी शामिल होंगे। दिल्ली के कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड शुरू होने वाली है। 

देश के सभी राज्यों और प्रमुख संस्थानों में भी गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण के साथ कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। सीएम योगी ने कहा कि गणतंत्र दिवस स्वाधीनता सेनानियों के त्याग एवं बलिदान का स्मरण कराने के साथ हमें संविधान के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा देता है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में मुख्यमंत्री आवास पर ध्वजारोहण किया। 

कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड की शुरुआत 10.30 से होगी। यह करीब 90 मिनट चलेगी। पहली बार कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड हो रही है। इस बार परेड में 45 हजार लोग शामिल होंगे। करीब 12 हजार पास बाटे गए और करीब 32 हजार ऑनलाइन टिकट हुए हैं।

Exit mobile version