राजस्थान, गुजरात में 2,000 करोड़ रुपये के निवेश से सौर सेल, मॉड्यूल इकाइयां लगा रही है रिन्यू पावर

रिन्यू पावर गुजरात और राजस्थान में सौर सेल और मॉड्यूल विनिर्माण इकाइयां स्थापित करने पर 2,000 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है। कंपनी के चेयरमैन सुमंत सिन्हा ने यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 January 2023, 4:16 PM IST

नयी दिल्ली: रिन्यू पावर गुजरात और राजस्थान में सौर सेल और मॉड्यूल विनिर्माण इकाइयां स्थापित करने पर 2,000 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है। कंपनी के चेयरमैन सुमंत सिन्हा ने यह जानकारी दी।

रिन्यू के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सिन्हा ने पीटीआई-भाषा से कहा कि कंपनी देश में अपनी मौजूदगी बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश में भी निवेश के अवसर भी तलाश रही है।

उन्होंने कहा कि देश सौर सेल और मॉड्यूल के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की ओर बढ़ रहा है।

यह पूछे जाने पर कि क्या कंपनी सौर सेल और मॉड्यूल विनिर्माण में निवेश के अवसर तलाश रही है, सिन्हा ने कहा, ‘‘रिन्यू इसपर पहले ही 2,000 करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है।’’

उन्होंने बताया कि गुजरात में दो गीगावॉट सालाना क्षमता की सौर सेल और मॉड्यूल विनिर्माण इकाई लगाई जा रही है। उन्होंने बताया कि सिर्फ सौर मॉड्यूल के विनिर्माण के लिए राजस्थान में एक इकाई स्थापित की जा रही है। यह इकाई चार गीगावॉट सालाना क्षमता की होगी।

उन्होंने कहा कि कंपनी का लक्ष्य अगले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही तक गुजरात इकाई को शुरू करने का है। राजस्थान की इकाई को 2023-24 की पहली तिमाही में शुरू करने की योजना है।

यह पूछे जाने पर कि क्या कंपनी उत्तर प्रदेश में भी निवेश करना चाहती है, सिन्हा ने कहा, ‘‘हम उत्तर प्रदेश में निवेश के अवसर तलाश रहे हैं।’’

Published : 
  • 15 January 2023, 4:16 PM IST